Ration Card Assam Online Check 2023-24 Rcms.assam.gov.in

Ration Card Assam Online Check 2023-24 हम इस लेख में Rcms Assam gov in पोर्टल के माध्यम से Ration Card Assam Online Check करना जानेंगे | यदि आप Ration Card Assam List ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़कर असानी से Ration Card Assam Online Check कर सकते है

Ration Card Assam Online Check करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है लेकिन कुछ नागरिकों को सही स्टेप की जानकारी नहीं होने के कारण वह Ration Card Assam List ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़कर असानी से Epos Assam Ration Card List Check कर पाएँगे |

Ration Card Assam Online Check 2023-24

हम इस लेख में rcms.assam.gov.in वेब पोर्टल के माध्यम से Rcms Assam Login और Ration Card Assam Online Check करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है और सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है जिससे आप असानी से Rcms Assam Login और Ration Card Assam Online Check कर सकते है

Rcms Assam gov in Portal Overview

आर्टिकल का नामRation Card Assam Online Check
पोर्टल का नामRCMS ASSAM
विभागखाद्य आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराज्य के समस्त पात्र राशन कार्ड धारक
उद्देश्यरियायती दरों पर राशन प्रदान करना
आरम्भ की गयीराज्य सरकार द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटRcms.assam.gov.in
जॉब कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
जॉब कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन देखेंयहाँ देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखेंयहाँ देखें
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें

Ration Card Assam Online Check करने की प्रक्रिया

यदि आप Ration Card Assam List ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के Rcms Assam List ऑनलाइन चेक कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

  • Rcms Assam Ration Card Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Rcms.assam.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको कुछ विकल्प दिखेगा | सभी विकल्पों में से Ration Card Details के विकल्प पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Verify के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपेन होगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद DFSO सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद TFSO सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद FPS सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Scheme में All Select करना है
  • इसके बाद Status में Select All करना है
  • इसके बाद RC Status में All सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Sorting में Ration Card wise Member wise सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Report Name सेलेक्ट करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप ध्यानपूर्वक सेलेक्ट करने के बाद VIEW REPORT के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगा | राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है
  • राशन कार्ड लिस्ट में स्टेटस, मेम्बर नाम, मेम्बर आईडी मेम्बर उम्र, आधार नंबर आदि जानकारी दिए रहता है
  • Ration Card Assam List को डाउनलोड करने के लिए लिस्ट में ऊपर में एक आइकॉन दिखेगा | उस आइकॉन पर क्लिक कर के PDF के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट PDF में खुलकर आ जाएगा | उस पेज के निचे दिए हुए Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में सेव कर सकते है
  • इस प्रकार से आप Ration Card Assam Online Check कर सकते है अधिक जानकारी के लिए लेख को निचे पढ़ें |

Rcms Assam Ration Card Important Links

Ration Card Assam List CheckClick Here
Ration Card Assam Online CheckClick Here
Epos Assam CheckClick Here
Aepds Assam CheckClick Here
Rcms Assam LoginClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top