Nrega Mis Report Online Check हम इस लेख में दो तरीकों से Mis Report Nrega ऑनलाइन चेक करना जानेंगे | यदि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, Nrega Mis Report ऑनलाइन चेक करना चाहते तो आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Mgnrega Mis Report, Nrega Job Card List, Nrega Job Card Download कर सकते है
Nrega Mis Report ऑनलाइन कई तरीकों से चेक किया जा सकता है हम इस लेख में दो तरीकों से Mis Report Nrega चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Mgnrega Mis Report ऑनलाइन चेक कर सकते है और आप इस लेख के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट और जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है
मनरेगा योजना को केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक वितीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार प्रदान करने के उधेश्य से मनरेगा योजना को आरम्भ किया गया है मनरेगा योजना को MGnrega Yojana भी कहा जाता है Mgnrega का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम भी कहा जाता है यदि आप मनरेगा योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Nreganicin.in साईट पर विजिट करें
Nrega Mis Report Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Nrega Mis Report Online Check |
पोर्टल का नाम | NREGA |
योजना का नाम | मनरेगा योजना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | 100 दिनों की रोजगार प्रदान कराना |
लाभार्थी | समस्त नरेगा जॉब कार्ड धारक |
अधिकारिक वेबसाइट | Nrega.nic.in |
आर्टिकल अधिकारिक वेबसाइट | Nreganicin.in |
नरेगा का पैसा ऑनलाइन देखें | यहाँ देखें |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें | यहाँ करें |
Mis Report Nrega ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप Mis Report Nrega ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के Mis Report Nrega असानी से चेक कर सकते है और निचे दुसरे तरीका से भी Nrega Mis Report चेक करना बताए हुए है और सभी विकल्प के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है
- Nrega Mis Report ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना है
- मनरेगा योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर REPORTS के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को सोल्व कर के बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Verify Code के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद फिर आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा | जैसे
- सबसे पहले Financial Year को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद State Name में अपना राज्य को सेलेक्ट करना है
- Financial Year और State Name को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Nrega Mis Report खुलकर आ जाएगा |
- इसके बाद आपके सामने Nrega Mis Report से संबंधित बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएगा |
- सभी विकल्पों में से आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
MGnrega Mis Report दुसरे तरीका से चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप MGnrega Mis Report दुसरे तरीकों से चेक करना चाहते है तो हम निचे दुसरे तरीका से भी Mis Report Mgnrega चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के दुसरे तरीका से MGnrega Mis Report चेक कर सकते है
- MGnrega Mis Report चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Generate Report के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Generate Report के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राज्य का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी राज्य के नाम में से अपना राज्य के नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होगा | जैसे Financial Year, District, Block, Panchayat इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करना है
- सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद निचे दिए हुए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना देना है
- इसके बाद MGnrega Mis Report से संबंधित बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएगा | आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
हम इस लेख में Nrega Mis Report ऑनलाइन दो तरीकों से चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Nrega Mis Report से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे | यदि आप जॉब कार्ड लिस्ट या जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ करें